Shok Sandesh in Hindi: नमस्कार! आज हमने इस लेख में दर्द की भावना से भरे शोक सन्देश इन हिंदी लिखे हैं| किसी का दिहांत होने पर आप हमारे लेख में लिखे गए शोक की भावना से भरे सन्देश भेज सकते हैं और उनके सामने इन संदेशो के माध्यम से आना दुःख व्यक्त कर सकते हैं|
Contents
Shok Sandesh in Hindi Format
(1)
बड़े ही दुःख के साथ सूचित करना पढ़ रहा है,
मेरे पूजनीय पिताजी श्री कमल दास गुप्ता का दिनाक 1.03.2021 को दिहांत हो गया है|
हम सभी कल उन्हें श्रदांजलि अर्पित करेंगे|
Best Shok Sandesh in Hindi
(2)
आपके पिताजी के बारे में सुनके बड़ा ही अफ़सोस हुआ,
भगवान उनकी आत्मा को शांति दे|
(3)
आपके पिताजी एक बहुत ही अच्छे आदमी थे,
उनको मोक्ष की प्राप्ति और आपके परिवार वालो को हिम्मत दे भगवान|
(4)
कुछ लोग इस दुनिया से जाने के बाद भी,
दिलो में ज़िंदा रह जाते है,
आपकी माता जी भी एक ऐसी ही इंसान थी| ॐ शांति
यह भी जरूर पढ़े: Farewell Shayari in Hindi Language
Death Message in Hindi
(5)
अच्छे लोग इस दुनिया से अक्सर जल्दी चले जाते हैं|
ॐ शांति
(6)
इस बुरे वक़्त में आप खुदको अकेला ना समझे,
भगवान हमेशा आपके साथ है|\
(7)
अच्छे लोग दिनों में इस तरह उतर जाते हैं की,
मरने के बाद भी अमर हो जाते हैं,
आपके पूजनीय पीताज एक ऐसे ही शख्स थे|
(8)
पापा अब आपकी सभी बाते याद आएँगी,
आप से ही सब कुछ सीखा है मेने,
आपकी बहुत याद आएगी पापा,
भगवान आपकी माँ को शांति दे|
(9)
माँ आप जहाँ भी,
मेरी एक ही दुआ है भगवान से,
आप खुश रहो आपको मोक्ष की प्राप्ति हो,
आपकी बहुत याद आएगी| ॐ शांति
Condolence Message in Hindi
(10)
भगवान भी अच्छे लोगो को अपने पास रखना चाहते हैं,
इसलिए उन्हें जल्दी बुला लेते हैं|
(11)
सुनके बहुत अफ़सोस हुआ,
भगवान उनकी आत्मा को शांति दे |
(12)
आपकी माता जी की खबर सुनके,
में बहुत चौंक गया और मेरी आँखों में बहुत आंसू आये,
भगवान उनकी आत्मा को शांति दे|
यह भी जरूर पढ़े: Emotional Quotes on Father in Hindi
Shok Sandesh in Hindi for Whatsapp
(13)
अंकल जी की आत्मा को शांति मिले,
और पुरे परिवार को हिम्मत,
मेरी ये ही दुआ है भगवान से|
इस मुश्किल घडी में,
में आपके साथ हूँ|
(14)
आंटी की आत्मा को शान्ति मिले,
में भगवान से ये ही प्रार्थना करूँगा,
और खुदको अकेला मत समझना,
में हूँ तुम्हारे साथ|
Shok Sandesh in Hindi SMS
(15)
आपके पिताजी एक बहुत ही अच्छे आदमी थे,
भगवान उनकी आती को शांति दे|
(16)
आपकी पत्नी के बारे में सुनके बेहद दुःख हुआ,
मेरी सहानुभूति आपके साथ है|
(17)
यह दुखद समाचार सुनके बहुत बुरा लगा,
भगवान पुरे परिवार को शक्ति दे और उनकी आत्मा को शांति| ॐ शांति
(18)
उम्मीद है वो जहाँ भी हो खुश हो,
और उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हो|
Shok Sandesh in Hindi Newspaper
(19)
(20)
बड़े ही दुख के साथ बताना पढ़ रहा है मेरे आदरणीय पिताजी का,
2 मार्च 2021 को कैंसर के कारण दिहांत हो गया है|
4 मार्च को उनकी तिये की बैठक है|
(21)
अत्यंत दुःख के साथ बताना पड़ रहा है,
मेरी माता जी का,
दिनाक 2 फरवरी को स्वर्गवास हो गया है|
उनकी तिये की बैठक 5 फरवरी को,
सुबाष नगर में होगी|
हमें उम्मीद है हमारा Shok Sandesh in Hindi पर लेख आपके लिए सहायक मंद रहा होगा| यदि आपका हमारे लेख के लिए कोई सुझाव है तो उसे हमारे साथ निचे कमैंट्स में जरूर शेयर करे| धन्यवाद!