Poems For Farewell in Hindi

बिदाई पर कविता – Poems For Farewell in Hindi

“बिदाई” एक ऐसा शब्द जिसे सुनकर आँखों में केवल आंसू आते हैं| ज़िन्दगी में ऐसे कई मोड़ आते हैं, जब हमे हमारी किसी साथी, दोस्त, परिवार या कार्यलय से विदा लेना होता है| सभी इस पल में बहुत भावुक हो जाते हैं और ऐसे में आँखों से आंसू आना तो बहुत आम बात है|

आज हमने इस लेख में Best Poems For Farewell in Hindi शेयर की है, जिन्हे आप भी अपने बिदाई समरोह पर इस्तेमाल कर सकते हैं| इससे पहले हमने एक लेख में कुछ बेहतरीन फेयरवेल शायरियाँ भी शेयर करि थी| आप उन्हें भी जरूर पढ़े|

विदाई पर कविता – Poems For Farewell in Hindi

Poems For Farewell in Hindi

Farewell Poem in Hindi

दोस्तों के पैसो से कैंटीन में खाना,
वो दोस्तों का सतरंगी नाम रखना,
बहुत याद आएगा,

स्कूल में बैठे बैठे रविवार का इंतज़ार करना,
टीचर के क्लास में आते ही शोर मचाना,
बहुत याद आएगा,

याद आएंगे वो मज़ेदार किस्से,
आएँगी याद वो कभी ना ख़तम हो जाने वाली बाते,
वो दोस्तों के साथ हसी मुलाकाते,

रह गए जो ख्वाब अधूरे, आएंगे वो याद,
कैसे बताओ कितने कीमती हो तुम सब यार|

दोस्त की विदाई पर कविता

यारो हमको कभी ना भूलना,
जब जी चाहे हमे तुम आजमाना,

कभी हम नहीं छोड़ेंगे तुम्हारा साथ,
भले हो गम का साया, या अँधेरे की रात,

एक आवाज़ देना और देखना,
हम खड़े होंगे तुम्हारे साथ,

यारो तुम हो मेरे लिए बहुत ख़ास,
कभी मत छोड़ना मेरा साथ|

शिक्षक की विदाई पर कविता

समंदर सी गहराई है,
जिसकी सोच में,
सफलता सी सच्चाई है,
जिसकी सोच में,

चेहरे पर रहती है,
हमेशा उनके मुस्कान,
हैं तो वो कवारे,
पर करते हैं सब सम्मान,

शिव के हैं वो भक्त,
इसलिए थोड़े से हैं सख्त,
वो अपने व्यवहार से करते हैं,
दिलो पर राज,

पर हम सब को छोड़ कर जा रहे हैं वो आज|

Hindi Poems on Farewell

आपके वास्ते कुछ भी कर जायेंगे,

आप करदे इशारा तो मर जायेंगे,

आपकी हर ख़ुशी हमको मंजूर है,

पर विदा आपको हम ना कर पाएंगे,

आपके सम्मान के लिए हम सब से लड़ जायेंगे,

कुछ कहे बिना आपके लिए बहुत कुछ कर जायेंगे|

यह भी जरूर पढ़े:

रिटायरमेंट पर फेयरवेल स्पीच – Farewell Speech on Retirement

हम उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारी Poems For Farewell in Hindi पसंद आई होगी| धन्यवाद!

Hindipool

Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|

View all posts by Hindipool →

Leave a Reply

Your email address will not be published.