Best Janmashtami Wishes in Hindi

जन्माष्टमी पर बधाई संदेश – Janmashtami Wishes in Hindi

Janmashtami Wishes in Hindi : जन्माष्टमी का दिन पुरे भारत में बड़े ही धूमधाम और खुशियों के साथ मनाया जाता है| इस दिन को भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन की ख़ुशी में बड़े हर्ष और उल्हास के साथ मनाया जाता है| जन्माष्टमी को गोकुलाष्टमी भी कहा जाता है|

इस शुभ दिन के अवसर पर आज हमने जन्माष्टमी की शुभकामनाये देने वाले best हिंदी SMS और Messages आप सभी के साथ इस लेख में शेयर करें हैं| 2022 में जन्माष्टमी को 19 अगस्त के दिन मनाया जाएगा|

जन्माष्टमी पर बधाई संदेश – Janmashtami Wishes in Hindi

हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की||


मिटाने से ,मिटते नहीं,
यह भाग्य के लेख
कर्म अच्छे कर,
चल फिर ईश्वर की महिमा देख||
राधे राधे!


संगीत है श्री कृष्ण,
सुर है श्री राधे,
शहद है श्री कृष्ण,
मिठास है श्री राधे,
पूर्ण है श्री कृष्ण,
परिपूर्ण है श्री राधे,
आदि है श्री कृष्ण,
अनंत है श्री राधे||


Janmashtami Wishes in Hindi
Janmashtami Wishes in Hindi

श्री कृष्ण का नाम लो सहारा मिलेगा,
ये जीवन ना दुबारा मिलेगा|


श्री कृष्ण है ना,
वो सब ठीक कर देंगे||


Janmashtami Wishes in Hindi
Janmashtami Wishes in Hindi

जब इंसान बिना चाबी के कोई ताला नहीं बनाता,
वह तो फिर भी श्रीकृष्ण है,
वो ऐसी समस्या का निर्माण क्यों करेंगे,
जिसका कोई हल ही ना हो||
जय श्री कृष्णा!


श्री कृष्ण के जन्मदिन की आपको हार्दिक शुभकामनाये|


इस जन्माष्टमी पालनहार आपकी सब परेशानीयों को धुर करदेगा|


तेरी जिंदगी की किताब में,
हर अध्याय तुम्हारा है,
कहानी तो मेरी है मेरे माधव,
लेकिन हर एक पन्ने पर नाम तुम्हारा है||


ओ पालनहार निर्गुण और न्यारे,
तुम बिन हमरा कोनो नहीं,
हमारी उलझन सुलझाओ भगवन,
तुम बिन हमरा कोनो नहीं||


हे मेरे कान्हा! उन लोगों की उम्मीदों को टूटने मत देना,
जिनकी आखिरी उम्मीद सिर्फ आप हो|


हे कान्हा ना जाने कैसा जादू है तेरी मुस्कान में,
दिल की वीरान गलियों में रौनक सी छा जाती है|


यह भी जरूर पढ़े: 

भगवान् श्री कृष्ण पर कवितायें – Poem on Krishna in Hindi

श्री कृष्ण पर सुविचार – Quotes on Krishna in Hindi

कृष्ण जन्माष्टमी पर निबंध – Hindi Essay on Janmashtami

Hindipool की तरफ से आप सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये| अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया लेख Janmashtami Wishes in Hindi पसंद आया हो तो इसे जन्माष्टमी के शुभ दिन पर अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले| धन्यवाद!

Hindipool

Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|

View all posts by Hindipool →

Leave a Reply

Your email address will not be published.