Hindi Poem on Dada Dadi

5+ Best Hindi Poem on Dada Dadi – दादा दादी पर कविता

Hindi Poem on Dada Dadi दोस्तों आज हमने 5+ दादा दादी पर कविता लिखी है| अंग्रेजी में इन्हे grandparents बोला जाता है| एक बच्चे और दादा दादी का रिश्ता बहुत अनमोल होता है, दुनिया में मजूद सभी grandparents अपने पोता और पोती से सबसे ज्यादा प्यार होता है| और इसी प्यार को प्रदर्शित करते हुए आज हमने उन पर कुछ सर्वश्रेष्ठ कवितायें लिखी है|

✦✦✦ 5+ Hindi Poem on Dada Dadi – दादा दादी पर कविता✦✦✦

♦दादी कमाल हो तुम!♦

भगवान का रूप,
मेरी सच्ची दोस्त,
दादी तुम हो अनमोल,

मुझे पाल पोसकर बड़ा किया,
मेरा लालन पालन खूब किया,
सबसे ज्यादा प्यार किया,
दादी तुमने कमाल किया,

खिला खिला के मुझे गोल मटोल बनाया,
मेले से मुझे ढोल भी दिलाया,

मेरी बच्चपन को खुशहाल बनाया,
दादी तुमने कमल कर दिखाया,

इतनी प्यारी क्यों हो तुम,
जब भी देखु हस्ता तुमको,
दिल में बसजाती तुम,
दादी कमाल हो तुम|


♦मेरे प्यारे दादू!♦

मेने अपनी ऊँगलीयो को उनके हाथ में रखा था,
उन्ही की मदद से मेने पूरा कर जहाँ देखा था…

राते है काली,
ज़िन्दगी है खाली,
जबसे आप गए हो,
हर दिन है बेहाली…

दुनिया आपने अपने कंधे पर दिखाई,
फिर आज क्यों में सभी रस्ते भूल आई,
दादू आपकी एक बात है आज याद आई,
समय की कैसा निराली माया है,
सारा दुःख दर्द मेरे हिस्से में क्यों आया है…

बहुत धुर चली आई हूँ में,
खुशी की तलाश में,
इन अधूरे लम्हो को पूरा,
करने की आस में|


सबसे प्यारी दादी है हमारी!

दांत है टूटे,
हाथ में बच्ची है बस हड्डी,
फिर भी दिन रात जागकर,
ख्याल मेरा रखती,
और मेरे लिए सर्दियों में स्वेटर भी बुनती…

मुझे अपने हाथो से खिलाती,
हर रोज़ सोने से पहले,
राजा रानी की कहानी है सुनती…

बहुत हसती मुझे,
बहुत खिलाती मुझे,
जब मुँह सुजाउ में,
तो प्यार से मानती भी मुझे,

मेरी दादी है सबसे प्यारी,
करती है मेरे सदैव रखवाली!


मेरे अनमोल दादा जी!

जो हमे नाराज़ होने पर,
प्यार से मनाते थे,

हमारी हर ख्वाइश,
पूरी करने के लिए अपनी जान लगाते थे,

हमारे लिए मेले से,
खिलोने लाते थे,

अपनी ज़ुबान से निकले,
हर शब्द में हमारे लिए आशीर्वाद मिलाते थे,

जो हमे प्यार से गुड्डू, बबलू बुलाते थे,
उन्हें हम प्यार से दादा जी बुलाते थे|


यह भी पढ़े:

हम आशा करते हैं दोस्तों आपको हमारी hindi poem on dada dadi पसंद आई होगी| धन्यवाद!

Hindipool

Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|

View all posts by Hindipool →

Leave a Reply

Your email address will not be published.