Bhai Ke Liye Shayari : आज हमने भाई पर शानदार शायरियाँ शेयर की है| ज़िन्दगी में यदि आपके साथ भाई खड़ा हो तो, आप दुनिया की किसी भी ताकत से लड़ सकते हैं, एक भाई ही होता है जो आपके लिए किसी से भी लड़ जाता है| आइये दोस्तों अब भाई पर कुछ दिल को छू जाने वाली शायरियां पढ़ते हैं|
भाई के लिए शायरी – Bhai Ke Liye Shayari in Hindi
मेरा भाई तू मेरी जान है,
तुझ पे तो मेरी जान निसार है|
जैसा हो आज वैसे रहना हमेशा,
भगवान से दुआ है मेरी, आप खुश रहना हमेशा|
आपस में मार पीट से शुरू होकर,
दुसरो को मारने तक का है यह रिश्ता,
भाई भाई का है यह रिश्ता|
साथ में करते हैं मस्ती,
खूब मचाते हैं उदम,
हिला देते है पुरे घर को,
जब मिल जाए मेरे भाई और हम|
दुनिया का बिगड़ेगी मेरा,
मेरा भाई जो मेरे साथ है|

भाई आपको कभी बताया नहीं,
तुमसे कितना प्यार है कभी जताया नहीं|
भाई है मेरा सबसे प्यारा,
इसने दिया है मुझे हर बार सहारा|
भाई बहन की यारी,
है इस दुनिया में सबसे प्यारी|
दुनिया के लिया मेरे भाई कैसा भी हो,
मेरे लिए तो हीरा है हीरा|
दोस्त तो लड़कियाँ बनती है,
लड़के तो भाई बनाते हैं|

मेरे भाई के लिए तो में,
यमराज ये भी लड़ जाओ,
तू तो फिर भी इंसान है|
बड़े भाई के लिए शायरी – Bade Bhai Ke Liye Shayari
ये spiderman, superman, भले होंगे लोगो के पास,
पर मेरा superhero तो मेरा भाई है|
मेरा भाई मेरी जान है,
इसको हाथ लगाने का सोचना भी मत,
वरना तोड़ देने मेने तुम्हारे सारे दांत है|
किस्मत तो मेरी भी ख़ास है,
तभी तो तेरे जैसा भाई मेरे पास है|
टूटते तारे में और भाई में कोई फरक नहीं होता,
जो भी मांगो मिल जाता है|

सदा खुश रहो आप,
कभी मत करना कोई पाप,
भगवान रखे सदा आपके साथ,
हो जाए आपकी तरक्की और करदो आप कुछ कमाल|
एक तू ही है है सच्चा,
सब रिश्ते हैं दिखावे के,
मेरा भाई तू मेरी जान है|
भगवान् करे मेरी उम्र भी तुझे लग जाए,
जो तुझसे पन्गा ले वो मिटटी में मिल जाए|
टूटते तारे के जैसा होता है बड़ा भाई,
हालत कैसे भी हो,
हमेशा साथ खड़ा होता है भाई|
मेरे भाई और मेरी बनती नहीं,
पर बिना उसके साथ रहे मेर ज़िन्दगी चलती नहीं|

#मिटाने_वाले_मिटा_ना_पाएं_हमारे_निशा_,
#बनाने_वाले ने बना दी हम भाइयो की ऐसी पहचान हमारी|
मुझसे किसी चीज की कामना नहीं,
में बस दुआ करता हूँ की मेरे भाई,
की उम्र मुझसे भी लम्भी हो।
तू जो रूठा तो कौन हसेगा,
मेरे भाई तेरे सिवा मेरा साथ कौन देगा|
यह भी जरूर पढ़े:
Bhai Status in Hindi – “भाई के लिए whatsapp स्टेटस”
दोस्ती पर 9 शानदार कविताएं – Poem on Friendship in Hindi
दोस्ती पर 20 लाजवाब शायरी – 20+ Poetry For Best Friend in Hindi
हम उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको हमारे आर्टिकल Bhai Ke Liye Shayari में दी गयी भाईचारे पर शायरियाँ पसंद आई होगी| इन्हे अपने भाई के साथ शेयर करना ना भूलें| धन्यवाद!