Aa Ki Matra Ke Shabd

150+ Aa Ki Matra Ke Shabd – आ की मात्रा वाले शब्द

Bade Aa Ki Matra Ke Shabd : हेलो! बच्चों हमने इस लेख में आप सभी के लिए आ की मात्रा के शब्द लिखे हैं| सभी बच्चो के लिए इन शब्दों का ज्ञान बहुत जरूरी है क्योंकि इन्हीं शब्दों की सहायता से बच्चे वाक्य को बनाना सीखते हैं| इससे पहले हमने Chandrabindu wale shabd पर लेख लिखा था|

यह शब्द सभी स्कूलों में छोटी कक्षाएँ जैसे LKG, UKG, 1, 2 में पढ़ाए जाते हैं| हमने इस लेख में ऐसे आ की मात्रा के 10 shabd नहीं, 20 नहीं, 150 से भी ज्यादा शब्द इस लेख में लिखे हैं और हमने इन शब्दों को आपको अच्छे से समझाने के लिए इनका वाक्य में प्रयोग करके उदाहरण भी लिखे हैं|

150+ Aa Ki Matra Ke Shabd – आ की मात्रा के शब्द

पीलाहरानीलाकाला
लालचाचामामापानी
चनापासमातापिता
डाकूनागपापराजा
रानीचाराहारपालकी
नानानानीरामदादा
दादीगलारागरात
राहुलशिक्षादागचालू
आलूनारीज्ञानघंटा
घोड़ाबेटाअलसीनाच
गानाकीड़ाआधाटीका
पूरायुवानागछात्र
आजझूठाकिताबेंसोना
आरामआलसीबापमैना
बड़ानिचाबड़ाविशाल
लंबायात्रायात्रीप्रेरणा
पाठशालाअखबारस्वादरात
ताराहारामालाचावल
पपीताआकाशपातालटमाटर
आजकलाकारकाकातारा
पाखीहाथमैनातोता
राक्षसअधूरानाकडाट
डाकछातागमलाजाला
अनारकिलाचालाकखाल
सम्मानमानबगीचाबाल
सालकामगाजरआदत
मालसागबागपपीता

आ की मात्रा के शब्द से बने वाक्य – Aa Ki Matra Wale Shabd Se Bane Vakya

  • हमें सबका सम्मान करना चाहिए|
  • आज पाठशाला में क्या पढ़ाया गया|
  • आज आकाश कितना सुंदर दिख रहा है|
  • मेरे बगीचे में कई सारे फूल है|
  • मुझे गाजर की सब्जी बहुत पसंद है|
  • इस साल में घूमने जाऊंगा|
  • आज मुझे बहुत सारे काम है|
  • राहुल यह तुम्हारी बहुत गंदी आदत है|
  • मुझे पपीता पसंद है|

यह भी जरूर पढ़ें: ओ की मात्रा के 121+ शब्द – O ki matra ke shabd

हमें उम्मीद है हमारा Bade Aa Ki Matra Ke Shabd पर लेख आपके लिए बहुत सहायक मंद रहा होगा| यदि आपका हमारे लेख से जुड़ा कोई भी सवाल है तो उसे हमारे साथ कमैंट्स में शेयर करना ना भूलें और यदि आप ऐसे और भी शब्द जानते है तो उसे हमारे साथ कमेंट में जरूर शेयर करें| धन्यवाद!

Hindipool

Rahul हिंदी ब्लॉग इंडस्ट्री के प्रमुख लेखकों में से एक हैं, इनकी पढ़ाई-लिखाई, टेक्नोलॉजी, आदि विषय में असीम रूचि होने के कारण, इन्होने ब्लोग्स के जरिये लोगो की मदद करके अपना करियर बनाने का एक अनोखा एवं बेहतरीन फैसला लिया है|

View all posts by Hindipool →

Leave a Reply

Your email address will not be published.